Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

सीता के लिए ऐसे हुआ था दीपिका चिखलिया का चयन, जाने क्यों सबको स्क्रीन नेम से बुलाते थे रामानंद सागर

सीता के लिए ऐसे हुआ था दीपिका चिखलिया का चयन, जाने क्यों सबको स्क्रीन नेम से बुलाते थे रामानंद सागर

<-- ADVERTISEMENT -->






1988 में रामायण का प्रसारण टीवी पर शुरू हुआ था. देखते ही देखते यह धारावाहिक सबसे चर्चित टीवी सीरियल बन गया. लोग बेसब्री से राम, सीता और लक्ष्मण को देखने का इंतजार करते थे. एक बार फिर से दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण हुआ और लोगों ने पहले की तरह ही इस सीरियल को प्यार दिया.

dipika chikhlia

दीपिका ने उस समय एक इंटरव्यू में बताया था- हमें शुरू शुरू में अंदाजा नहीं था कि यह सीरियल इतना मशहूर हो जाएगा. उस समय टीवी मीडियम को खास दर्जा हासिल नहीं था. टीवी के सितारों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी. दीपिका ने आगे बताया कि सीता के रोल के लिए उनका चयन बहुत मुश्किल से हुआ था. लगभग 30-35 लड़कियां सीता के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट देने आई थी.

dipika chikhlia

दीपिका ने कहा- सीता के किरदार के लिए आईं अभिनेत्रियां काफी खूबसूरत, टैलेंटेड थी. लेकिन मेरा चयन हुआ. शायद में रामायण की सीता की छवि के लिए अनुकूल थी. दीपिका ने यह भी बताया कि रामानंद सागर इस सीरियल के लिए बड़े और मशहूर कलाकार नहीं चाहते थे. वह ऐसे कलाकारों को लेना चाहते थे जो एपिसोड के पूरा होने तक आसानी से उपलब्ध रहें और बहुत ज्यादा व्यस्त ना हूं.

dipika chikhlia

दीपिका ने एक और बात का खुलासा किया कि रामानंद सागर हर कलाकार को स्क्रीन नेम से ही बुलाते थे. उनका मानना था कि ऐसा करने से कलाकारों को अपनी भूमिका की गहराई में उतरने में सुविधा होती है.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

Deepika Chikhalia

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: