Also Read

उम्रभर पिता से नाराज रहा, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक है मशहूर, कौन है सूट पहना ये बच्चा?

NSD यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का संजीदा और उम्दा कलाकार, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और बेबाकी के दम पर ऐसी पहचान बनाई, जिसक

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,351,156

5 साल में दूसरी बार मां बनीं राहुल महाजन की एक्स वाइफ, पति को तलाक देकर इससे की दूसरी शादी

5 साल में दूसरी बार मां बनीं राहुल महाजन की एक्स वाइफ, पति को तलाक देकर इससे की दूसरी शादी

<-- ADVERTISEMENT -->






राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली ने 11 अप्रैल, शनिवार को दूसरे बच्चे को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बच्चे के पैरों की तस्वीर शेयर की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ईस्टर ईव पर जन्मा बनी ब्लू...आर्यन रॉय.
डिंपी गांगुली

बता दें कि डिंपी गांगुली ने 2015 में डिजाइनर रोहित रॉय से शादी की थी. डिंपी बिग बॉस के आठवें सीजन में भी नजर आई थी. डिंपी और राहुल की शादी 2010 में हुई थी. लेकिन 2013 में ही दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद डिंपी ने 2015 में रोहित रॉय के साथ दूसरी शादी कर ली.

डिंपी गांगुली
शादी के 7 महीने बाद ही डिंपी और रोहित को माता-पिता बनने का सुख मिला. डिंपी ने बेटी रियाना को जन्म दिया. अब 4 साल बाद डिंपी ने फिर से एक बच्चे को जन्म दिया है. डिंपी ने 2019 के आखिरी महीने में इस बात की जानकारी दी थी.

डिंपी गांगुली
उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लिखा था- मां बनना मेरी एक और उपलब्धि है. मैं आने वाले कल को एक आकार दे रही हूं. इसीलिए मैं खुद को एक जिम्मेदार इंसान मानती हूं. बता दें कि चारों ओर से डिंपी गांगुली को बधाइयां मिल रही हैं.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Offbeat

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: