कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग पूरी तरह से बंद है. इस वजह से ज्यादातर चैनलों पर पुराने टीवी सीरियल प्रसारित हो रहे हैं. रिपीट टेलीकास्ट की वजह से इसी शो के निर्माता और अभिनेताओं को कुछ भी नहीं मिल रहा, बल्कि सारा पैसा चैनलों को जा रहा है.
इस समय टीवी देख कर लोग गुजारा कर रहे हैं. लोगों को यही लग रहा होगा कि शो के कलाकार और निर्माता खूब पैसा कमा रहे होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे सीरियलों के निर्माताओं और कलाकारों को खुशी के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा.
एक सीरियल के निर्माता ने बताया कि जब भी कोई चैनल कोई शो वापस लेकर आता है तो वह हमसे नहीं पूछता. फिल्मों का काम अलग है. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में ऐसा ही चलता है. हमारा काम केवल इतना है कि हम चैनल को अपना शो बनाकर दे दे. बाद में चैनल उसका क्या करता है इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है.
एक और सीरियल निर्माता ने बताया कि हमारा काम शो को बनाना था. अब चैनल उसे कितनी बार चलाता है और किसी और से चलवाता है वह उसकी मर्जी है. लेकिन हमें इस बात की खुशी है कि हमारा बनाया हुआ सीरियल फिर से प्रसारित हो रहा है. उसका फायदा तो सिर्फ चैनल को ही मिलता है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: