दुनिया भर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. भारत में भी इसका कहर जारी है. लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिस वजह से देश में लॉकडाउन है और सभी अपने अपने घरों में कैद है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो सरकार के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा ने इसी बीच अपने शहर बरेली के रहने वाले लोगों से अपील की है.
मधु चोपड़ा ने कहा कि मुंबई में शुरुआत में कोरोना को बहुत गंभीरता से नहीं लिया गया. लेकिन कई इलाकों में चिंताजनक माहौल है. चीन में जो हुआ उससे सबक लेकर लोग अगर पहले ही सावधान हो जाते तो शायद ऐसा नहीं होता. अमेरिका जैसा देश भी नहीं बच पाया. अगर कुछ दिन लोग काबू रखे तो कोरोना पर काबू पाया जा सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना ने हर किसी की आजादी छीन ली है. चाहे कोई अमीर हो या गरीब, सभी के लिए यह बराबर की समस्या है. मुंबई के हालात हम देख रहे हैं. हम बरेली के लोगों से सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि इस दौर में हर किसी की जिंदगी उसकी अपनी जिम्मेदारी है और घर में रहे और अपने देश और शहर को सुरक्षित रखें.
प्रियंका चोपड़ा ने बरेली के लोगों को संदेश देते हुए कहा- घरों में रहे और अपना ख्याल रखें. हौसला रखें कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. फिलहाल शांत रहने का वक्त है. हमारी शूटिंग और कहीं आना जाना भी बंद है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: