लॉडाउन के दौरान टीवी पर 90 के दशक के कई पुरानी सीरियल फिर से प्रसारित होने लगे हैं. शक्तिमान भी इनमें से एक है. शक्तिमान भारत का पहला सुपर हीरो शो है जो 1997 में लॉन्च हुआ था. शक्तिमान जब अचानक से बंद हुआ था तो लोग काफी निराश हुए थे. सबके मन में यही सवाल था कि आखिर इतना हिट शो बंद क्यों कर दिया गया.
शक्तिमान के बंद होने की पीछे की कई वजह सामने आई थी. यह भी कहा गया कि बच्चों के छतों से कूदने की खबरों की वजह से इस शो को बंद करना पड़ा. लेकिन मुकेश खन्ना ने कभी भी इन बातों को स्वीकार नहीं किया. एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने बताया कि उनका शौक हिट जा रहा था.
इस बीच मुश्किलें तब आने लगी जब मुझे कहा गया क्यों मैं संडे का स्लॉट क्यों नहीं लेता. इस पर उन्होंने कहा कि ठीक है कोई बात नहीं. तभी से दिक्कतें आना शुरू हो गई, क्योंकि तब non-prime शॉट की फीस 7.5 लाख होती थी.
104 एपिसोड के बाद उन्होंने कहा कि वह फीस बढ़ाकर 10.5 लाख कर रहे हैं. लेकिन बाद में वह फीस बढ़ाते रहे. 350 एपिसोड हो गए और वह चाहते थे कि मैं और बढ़ाऊं. आखिरकार मैंने ऐसा करने से मना कर दिया. इसी वजह से शक्तिमान को बंद करना पड़ा.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: