बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज बाजपेयी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. मनोज बाजपेयी को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं. कुछ समय पहले मनोज बाजपेयी ने एक फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जब 2 बार उनकी हालत मरने जैसी हो गई थी.
मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म 1971 का पोस्टर शेयर किया. यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. मनोज बाजपेयी ने इस पोस्टर के साथ लिखा कि फिल्म बनाने की कुछ यादें आपको नहीं छोड़ती है. फिल्म 1971 के लिए मुझे दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. मनाली की ज्यादा ठंड के बीच हर लोकेशन को पसंद किया.
मनोज बाजपेयी ने आगे लिखा- मेरी करीब 2 बार जान जाने से बची. इस फिल्म के वो साठ दिन मैं नहीं भूल सकता. मनोज बाजपेयी की पोस्ट पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
बता दें कि मनोज बाजपेयी आखिरी बार वेब सीरीज द फैमिली मैन में नजर आए थे. फिलहाल मनोज बाजपेयी फिल्म सूरज पर मंगल भारी में व्यस्त चल रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: