हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री ललिता पवार का जन्म 18 अप्रैल 1916 को हुआ था. वह लगभग पांच दशक तक सिनेमा में सक्रिय रहीं. उनका असली नाम अंबा था. ललिता ने अपना करियर फिल्म राजा हरिश्चंद्र से शुरू किया जिसमें उन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया. वह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थी. लेकिन फिल्म जंग-ए-आजादी की शूटिंग के दौरान भगवान दादा ने उनको जोरदार थप्पड़ मारा जिसकी वजह से वह चोटिल हो गई. उनके कान से खून बहने लगा.
इसकी वजह से ललिता के शरीर के दाहिने भाग को लकवा मार गया और उनकी एक आंख सिकुड़ गई. फिर भी ललिता काम करती रही. हम आपको ललिता पवार के कुछ बेहतरीन किरदारों के बारे में बता रहे हैं.
ललिता पवार ने 1955 में आई फिल्म श्री 420 में गंगा माई का किरदार निभा कर बहुत लोकप्रियता बटोरी थी.
ललिता पवार 1955 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर एंड मिसेस में सीता देवी के किरदार में नजर आईं और लोगों का दिल जीत लिया.
ललिता पवार फिल्म अनाड़ी में मिसेज डीसा के किरदार में नजर आईं. यह फिल्म 1959 में रिलीज हुई थी.
ललिता पवार को फिल्म सुजाता में गिरीवाला के किरदार से बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई. फिल्म का निर्देशन विमल रॉय ने किया था.
ललिता पवार के करियर का सबसे यादगार किरदार रामायण में उनके द्वारा निभाया गया मंथरा का किरदार था. इससे वह घर-घर में मशहूर हो गई.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: