Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रामायण की मंथरा के होश उड़ा देने वाले किरदार, एक थप्पड़ से बिगड़ गया चेहरा

रामायण की मंथरा के होश उड़ा देने वाले किरदार, एक थप्पड़ से बिगड़ गया चेहरा

<-- ADVERTISEMENT -->






lalita pawar

हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री ललिता पवार का जन्म 18 अप्रैल 1916 को हुआ था. वह लगभग पांच दशक तक सिनेमा में सक्रिय रहीं. उनका असली नाम अंबा था. ललिता ने अपना करियर फिल्म राजा हरिश्चंद्र से शुरू किया जिसमें उन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया. वह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थी. लेकिन फिल्म जंग-ए-आजादी  की शूटिंग के दौरान भगवान दादा ने उनको जोरदार थप्पड़ मारा जिसकी वजह से वह चोटिल हो गई. उनके कान से खून बहने लगा.

lalita pawar

इसकी वजह से ललिता के शरीर के दाहिने भाग को लकवा मार गया और उनकी एक आंख सिकुड़ गई. फिर भी ललिता काम करती रही. हम आपको ललिता पवार के कुछ बेहतरीन किरदारों के बारे में बता रहे हैं.

lalita pawar

ललिता पवार ने 1955 में आई फिल्म श्री 420 में गंगा माई का किरदार निभा कर बहुत लोकप्रियता बटोरी थी.

lalita pawar

ललिता पवार 1955 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर एंड मिसेस में सीता देवी के किरदार में नजर आईं और लोगों का दिल जीत लिया.

lalita pawar

ललिता पवार फिल्म अनाड़ी में मिसेज डीसा के किरदार में नजर आईं. यह फिल्म 1959 में रिलीज हुई थी.

lalita pawar

ललिता पवार को फिल्म सुजाता में गिरीवाला के किरदार से बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई. फिल्म का निर्देशन विमल रॉय ने किया था.

lalita pawar

ललिता पवार के करियर का सबसे यादगार किरदार रामायण में उनके द्वारा निभाया गया मंथरा का किरदार था. इससे वह घर-घर में मशहूर हो गई.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: