बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. इरफान खान काफी लंबे समय से बीमार थे. वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे जिसका उन्होंने इलाज भी करवाया था. लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए थे.
उन्हें मंगलवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गई और वह बुधवार को जिंदगी की जंग हार गए. इरफान खान को मुंबई के वर्सोवा में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
इरफान खान के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधा वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में ले जाया गया. इरफान खान महज 54 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए. इरफान खान के निधन से कुछ दिन पहले उनकी मां सईदा बेगम का निधन हुआ था.
सईदा बेगम 25 अप्रैल को इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. इरफान खान अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी मां को अंतिम विदाई दी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: