बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का बुधवार को 53 साल की उम्र में निधन हो गया. इरफान खान अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. इरफान खान की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होगा. इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के जयपुर में एक रॉयल फैमिली में हुआ था. उनके पिता टायर का बिजनेस चलाते थे.
इरफान खान की मां की 5 दिन पहले ही मौत हुई थी और वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल भी नहीं हो पाए थे. इरफान खान जवानी के दिनों में क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन उनके माता-पिता ने उनका सपोर्ट नहीं किया. इसी वजह से उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा. इरफान खान ने अपने स्ट्रगल के दिनों में एसी रिपेयर करने तक का काम किया.
एक बार वह एसी रिपेयर करने वह बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना के घर भी गए थे. इरफान खान इस्लाम और धर्म की कट्टरता को लेकर अक्सर बयान देते रहते थे. उन्होंने एक बार कुर्बानी से जुड़ा बड़ा बयान दिया था जिसके बाद उनके खिलाफ इस्लामिक धर्मगुरुओं ने मोर्चा खोल दिया था. लेकिन वह बिल्कुल भी डरे नहीं. उन्होंने कहा कि वह ऐसे देश में नहीं रहते जहां धर्म के ठेकेदारों का राज नहीं चलता है.
इरफान खान अपनी मां को नोटों से भरा सूटकेस देना चाहते थे. इरफान खान एक को एक बार आतंकवादी घोषित कर दिया गया था. दरअसल अमेरिका के एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया गया और उनकी तलाशी हुई. उनकी शक्ल एक खूंखार आतंकवादी से मिल रही थी. हालांकि जब गलतफहमी दूर हो गई तो उनसे माफी मांगी गई और उन्हें पूरे सम्मान के साथ जाने दिया गया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: