हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दुनिया भर में बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है. विश्व में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है. भारत में हर साल लगभग 1500 2000 फिल्में बनाई जाती हैं. हिंदी सिनेमा को बॉलीवुड, साउथ सिनेमा को टॉलीवुड-कॉलीवुड और अमेरिकी फिल्मों को हॉलीवुड कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर यह नाम क्यों दिया गया है.
ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि बॉलीवुड का नाम हॉलीवुड से कॉपी किया गया है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि सिनेब्लिट्ज मैगजीन की कॉलमिस्ट बेविंडा कोलैको ने 1976 में सबसे पहले बॉम्बे के लिए 'बॉलीवुड' शब्द का इस्तेमाल किया.
बता दें कि बंगाल की राजधानी कोलकाता में टॉलीगंज नामक एक जगह थी, जहां बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का केंद्र हुआ करता था. इसी वजह से इसका नाम टोलीवुड पड़ गया. इसके बाद इससे प्रेरित होकर हिंदी फिल्मों के सेंटर बॉम्बे के लिए बॉलीवुड शब्द का इस्तेमाल होने लगा. हालांकि भारतीय सिनेमा को बॉलीवुड कहा जरूर जाता है. लेकिन यह इसका आधिकारिक नाम नहीं है.
बॉलीवुड शब्द पूरे भारतीय सिनेमा के लिए इस्तेमाल नहीं होता. भारत में लगभग 20 से ज्यादा भाषाओं में फिल्में बनती हैं. केवल हिंदी फिल्मों के लिए ही बॉलीवुड का इस्तेमाल होता है. अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्मों के लिए बॉलीवुड का नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा शब्द का प्रयोग करते हैं.
हॉलीवुड नाम का इस्तेमाल होने के पीछे की वजह भी बेहद खास है. बता दें कि अमेरिका के लॉस एंजलिस में हॉलीवुड नाम का एक शहर है जो अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा केंद्र है. ऐसा कहा जाता है कि इसी वजह से वहां के सिनेमा के लिए हॉलीवुड शब्द का प्रयोग होता है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: