मशहूर रैपर बादशाह इन दिनों अपने गाने गेंदा फूल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लोगों को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है. लेकिन इस गाने से विवाद भी जुड़ चुका है. बादशाह के गाने के ऊपर बोल चुराने और गाने के ओरिजनल राइटर को क्रेडिट ना देने के आरोप लगे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर बादशाह से जुड़ी बड़ी खबर आई है कि बादशाह ने ओरिजिनल राइटर रतन कहार को 5 लाख रुपए दिए हैं.
बता दें कि यह गाना सिंगर पायल देव ने गाया है जिसमें बादशाह ने रैप किया है. गाने को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के ऊपर फिल्माया गया है. यह गाना बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. बादशाह पर यह आरोप लगे कि उन्होंने बांग्ला लोकगीत से एक लाइन चुराकर ओरिजिनल से हटकर अपने तरीके से शब्दों का इस्तेमाल किया है.
'गेंदा फूल' गाने में एक लाइन 'बड़ो लोकेर बेटी लो, लोंबा-लोंबा चूल' है और जानकारी के मुताबिक़, ये लाइन बांग्ला गीतकार रतन कहार साल 1972 में द्वारा लिखे गए एक सॉन्ग से ली गयी है. लोगों का यह कहना है कि गाना तो हिट हो रहा है. लेकिन इसकी ओरिजिनल राइटर को कोई क्रेडिट नहीं दिया गया.
इस मामले पर बादशाह ने भी अपनी सफाई दी और कहा कि वह लॉकडाउन के बाद रतन कहार की मदद करेंगे. इसी बीच खबर मिली है कि बादशाह ने रतन कहार को 5 लाख रुपए दे दिए हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: