दुनियाभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचाई हुई है. भारत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन बुधवार को एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. मध्यप्रदेश में लोगों की जांच करने पहुंचे डॉक्टरों पर पथराव किया गया.
दरअसल इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए पहुंचे थे. लेकिन कुछ लोगों ने डॉक्टरों की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिस पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- कृपया स्वास्थ्य कर्मियों को अपना काम करने दीजिए. उनका काम आपको ही बचाना है. आपकी जान बचाने के लिए वह अपनी जान तक को खतरे में डाल रहे हैं. ऐसा करने की जगह खतरे से खुद को जागरूक करें और यह बेहूदा है.
बता दें कि इस घटना के बाद 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टरों ने इस घटना के बाद कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. यह हमारा काम है जिसे हम करते रहेंगे.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: