देश में इस समय लॉकडाउन है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. लेकिन इन दिनों घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़ने लगे हैं. इन गंभीर मामलों पर बॉलीवुड सितारों और खेल जगत के लोगों ने आवाज उठाई है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसके जरिए घरेलू हिंसा पर रोक की मांग करते हुए इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.
इस वीडियो में अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राहुल बोस, दिया मिर्जा, करण जौहर जैसे बॉलीवुड सितारे संदेश दे रहे हैं. वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, मिताली राज जैसे बड़े खिलाड़ियों ने भी उनका साथ दिया है. सभी लोग साथ मिलकर बस यह कह रहे हैं कि घरेलू हिंसा के विरुद्ध चुप ना बैठे बल्कि अपनी आवाज़ उठाएं.
सभी बड़े सितारे मिलकर कहते हैं- लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं. हम सभी पुरुषों को कहते हैं यही समय है कि हिंसा के विरुद्ध खड़े होने का. महिलाओं से हम कहना चाहते हैं यही समय है अपनी चुप्पी तोड़ने का. अगर आप घरेलू हिंसा का शिकार है, फिर चाहे वह घर पर हो, आपको रिपोर्ट करना चाहिए. घरेलू हिंसा पर भी लॉकडाउन लगाया जाए.
बता दें कि लॉकडाउन के शुरुआती 11 दिनों में 92,000 महिलाओं ने घरेलू हिंसा की शिकायत की. दिल्ली हाईकोर्ट ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे घरेलू हिंसा और बाल शोषण के मामलों पर केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: