बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता तेजू सप्रू कई फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आए. तेजू सप्रू का हर साल 5 अप्रैल को जन्मदिन होता है. वह रिश्ते में रेखा के जीजा लगते हैं. रेखा की सबसे छोटी बहन धनलक्ष्मी की शादी तेजू सप्रू से हुई है. मशहूर विलेन जीवन तेजू सप्रू के चाचा लगते थे. लेकिन तेजू सप्रू की एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है.
तेजू सप्रू ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने कहा कि रविकांत को फिल्म सुरक्षा के लिए एक हीरो चाहिए. एक मिथुन है लेकिन दूसरा हीरो नहीं मिला. तू जा कर मिल ले. फिर मैं अपने जीजा राकेश नाथ के साथ उनसे मिलने गया. डायरेक्टर मुझे देखते ही बोले कि यही मेरी फिल्म का दूसरा हीरो है. वहीं से मेरा एक्टिंग करियर शुरू हो गया.
इसके बाद मुझे 1-2 फिल्मों में हीरो का किरदार निभाने का मौका मिला. लेकिन फिर मुझे विलेन के रोल ऑफर होने लगे. तेजू सप्रू ने बताया कि फिल्म सुरक्षा 1979 में रिलीज हुई थी. इसके बाद अक्टूबर में पिताजी की तबीयत बिगड़ गई. उनका ऑपरेशन हुआ. वह घर आ गए.
20 अक्टूबर के दिन दिवाली पूजन के लिए हम बाहर गए थे. लेकिन जब घर लौटे तो पिताजी हमें छोड़ कर जा चुके थे. इसके बाद फैमिली की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ गई. मुझे बहुत कम पैसा मिलता था. लेकिन परिवार बड़ा था. इसीलिए मुझे जो रोल मिले. मैं करता गया. मुझे ज्यादातर विलेन के किरदार मिले.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: