इन दिनों दूरदर्शन पर रामायण का दोबारा से प्रसारण हो रहा है. इसी वजह से रामायण के कलाकार भी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं. रामायण में एक ऐसा अभिनेता था जिसने कभी केवट के सेनापति की भूमिका निभाई तो कभी वो ऋषि के किरदार में नजर आया. कभी वो रावण की सभा में बैठा तो कभी समुद्र देवता बन गया.
हम रामायण में कई किरदार निभाने वाले अभिनेता असलम खान की बात कर रहे हैं, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले हैं. असलम के पिता रेलवे में नौकरी करते थे. असलम जब 20 साल के हुए तो नौकरी की तलाश करने लगे. उनकी एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन वह 1 दिन शूटिंग देखने गए.
उस दिन एक कलाकार शूटिंग पर नहीं पहुंचा था. इसी वजह से असलम से एक डायलॉग बोलने को कहा गया जिसके बाद असलम को छोटे-मोटे रोल मिलने लगे. इसके बाद असलम को रामायण में शिव और बाल्मीकि का किरदार निभाने का मौका मिला.
असलम को रामायण में निषाद के सेनापति के किरदार में भी देखा गया. उन्होंने कृष्णा में फीमेल राक्षसी का किरदार भी निभाया था. इसके बाद असलम कई सीरियलों में नजर आए. लेकिन उन्हें फिर काम मिलना बंद हो गया. इस वजह से वह अपने गांव वापस लौट आए.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: