देश में लॉकडाउन के बीच सरकार ने दर्शकों को पुराने सीरियल का तोहफा देकर खुश कर दिया है.80 और 90 के दशक के कई पुराने सीरियल फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे हैं जिनमें रामायण और महाभारत की चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है. यह दोनों ही सीरियल लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. अब दूरदर्शन ने अपने दो और पुराने पौराणिक सीरियलों को फिर से प्रसारित करने का निर्णय किया है.
दोनों सीरियल का नाम लव कुश और श्री कृष्णा है. यह दोनों शो 90 के दशक में बहुत पसंद किए गए थे. लव कुश उत्तर रामायण के नाम से जाना जाता है जिसका प्रसारण 19 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू होगा. वहीं सुबह बजे इसका रिपीट टेलीकास्ट दिखाया जाएगा. इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट करके दी.
शशि शेखर ने यह भी कहा कि हम श्री कृष्णा के दोबारा प्रसारण की योजना पर भी काम कर रहे हैं. बता दें कि रामायण की जगह लव कुश का प्रसारण किया जाएगा. श्री कृष्णा सीरियल के दोबारा प्रसारण की जानकारी शशि शेखर ने एक सोशल मीडिया यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए द.
एक यूजर ने कमेंट किया था कि सर श्री कृष्णा भी दिखा दीजिए .इस पर शशि शेखर ने शशि शेखर ने बताया- हम इस पर काम कर रहे हैं. जल्दी आपको अपडेट देंगे, देखते रहिए .
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: