दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण दोबारा से हुआ. इस धारावाहिक ने टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. रामायण के आखिरी एपिसोड में रावण का अंत हो गया. राम और रावण के बीच युद्ध के सीन दर्शकों को पसंद आए. लेकिन दर्शक रामायण धारावाहिक में रावण वध के सीन काटे जाने से नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की.
दर्शकों का कहना है कि कुछ दृश्यों को एडिट किया गया है. इस वजह से दर्शकों ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला. बता दें कि रामायण का प्रसारण 8 अप्रैल से शुरू हुआ था, जो खत्म हो गया है. दर्शक रावण वध का सीन देखने के लिए बहुत उत्सुक थे. जब राम ने रावण का वध किया तो सोशल मीडिया पर #रामायण ट्रेंड करने लगा.
लोग एक दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं देने लगे हैं. कुछ लोगों ने रावण वध के सीन काटे जाने पर नाराजगी जाहिर की. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- आपने इतने सारे दृश्य, अहिरावण, रावण मृत्यु, रावण और लक्ष्मण दृश्य क्यों संपादित किए? ये सब किधर है?
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान दर्शकों की भारी मांग के बाद रामानंद सागर के रामायण की छोटे पर्दे पर वापसी हुई. जब से इसने टीवी पर दोबारा टेलीकास्ट करना शुरू किया है, दूरदर्शन पर दर्शकों की संख्या में इसके आते ही इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: