पुराने गानों का रीमिक्स तैयार करने के बाद लेखकों और संगीतकारों को इसका श्रेय नहीं मिलता जिससे जाने-माने गीतकार समीर अंजान नाराज हैं. उनका यह कहना है कि वह कोर्ट में केस करेंगे जिसके बाद ही इसमें सुधार हो सकता है. फिल्म जगत में समीर लगभग 30 सालों से काम कर रहे हैं.
उन्होंने इस बारे में जावेद अख्तर से भी बात की है. जावेद अख्तर इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी के प्रमुख हैं. समीर ने कहा- जो हो रहा है वह ठीक नहीं है. हम इसके विरुद्ध हैं. हम इसके विरुद्ध कोर्ट में जाने की योजना बना रहे हैं. हमने उन्हें एक खास फिल्म के लिए अधिकार दिया है.
लेकिन वह इसका रीमिक्स तैयार कर रही हैं. गानों का अलग-अलग फिल्मों में इस्तेमाल कर रही हैं. समीर ने यह भी कहा कि मैंने जावेद अख्तर से बात की है क्योंकि वह आईपीआरएस के प्रमुख हैं. हमने अदालत जाने की योजना बनाई है. यही एक हल है. नहीं तो इसे नहीं रोका जा सकता.
समीर ने दिलबर दिलबर गाने को भूषण कुमार की अगुवाई वाली टी सीरीज में जॉन अब्राहम की 2019 में रिलीज हुई फिल्म बाटला हाउस में पुनः निर्मित किया. समीर ने कहा कि उन्होंने शब्बीर अहमद को इसका श्रेय दिया जिन्होंने शुरू की दो पंक्तियां लिखी है. बाकी सारा मेरा काम था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: