बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने COVID-19 से जंग में दिल खोलकर योगदान दिया है. शाहरुख खान ने कई बड़े एलान किए. शाहरुख ने दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में अलग-अलग तरीकों से चैरिटी की घोषणा की है. शाहरुख खान के इस विस्तृत प्लान की हर कोई सराहना कर रहा है.
सोशल मीडिया पर हर कोई शाहरुख की दरियादिली की तारीफ कर रहा है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शाहरुख का शुक्रिया अदा किया जिसका जवाब किंग खान ने बहुत ही अनोखे अंदाज में दिया. शाहरुख ने लिखा- सर आप तो दिल्ली वाले हो. थैंक्यू मत करो, हुकुम करो. अपने दिल्ली वाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे. ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस क्राइसिस से हम जीत कर निकलेंगे.
शाहरुख ने जमीन पर काम करने वाली टीमों की भी खूब तारीफ की. बता दें कि विधायक आदित्य ठाकरे ने भी शाहरुख का शुक्रिया अदा किया जिसके जवाब में शाहरुख ने कहा- ऐसे समय में हमें एक दूसरे को शुक्रिया नहीं कहना चाहिए. हम सब एक परिवार है. मैं कृतज्ञ हूं कि आप महाराष्ट्र में इतना काम कर रहे हैं.
बता दें कि गुरुवार को शाहरुख ने ट्विटर के जरिए यह घोषणा की कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स पीएम फंड में योगदान करेगी. इसके अलावा उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देगी. वहीं शाहरुख की एनजीओ पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र सरकार को 50,000 पीपीआई किट मुहैया करवाएगी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: