बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में कई यादगार किरदार निभाए है। आज भी उनकी फ़िल्में देखना दर्शक काफी पसंद करते है। ७० के दशक में फ़िल्मी दुनिया में अपने कदम रखने वाले अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन एक प्रसिद्द हिंदी कवि थे। इनकी मां का नाम तेजी बच्चन और एक भाई जिनका नाम अजिताभ बच्चन है।
फिल्मों में काम करने वाले अमिताभ बच्चन के परिवार से वो एकलौते इंसान रहे है। मगर, एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें ना सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि उनके पूरे परिवार ने काम किया है। चलिए जानते है कैसे और कौन सी है वो फिल्म?
साल १९७६ में निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी-कभी', जिसमें अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, राखी, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर, नीतू सिंह और सिमी गरेवाल जैसे कई बड़े कलाकारों ने काम किया है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरा यूनिट कश्मीर गया हुआ था, जहां सारे लोग एक साथ रहे थे। फिल्म में काम रहे कुछ लोगों का परिवार भी उनके साथ मौजूद थे। ऐसे में परिवार के कुछ लोगों ने फिल्म में एक्स्ट्रा की भूमिका निभाई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन, माता तेजी बच्चन और भाई अजिताभ बच्चन ने भी नज़र आये थे।
मशहूर वेबसाइट 'IMDb' के मुताबिक फिल्म के एक सीन में जब शशि कपूर (विजय खन्ना) की शादी अभिनेत्री राखी (पूजा) से होती है। तब राखी के माता-पिता बनकर हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन उनका कन्यादान करते नज़र आते है। फिल्म के दुसरे एक सीन में शशि कपूर के दोस्त का किरदार निभाने वाले अजिताभ बच्चन विवाह स्थल पर जाते हुए नज़र आये थे।
इनके अलावा शादी का दृश्य फिल्माते समय जो भी मेहमान शादी में नज़र आये थे वो भी फिल्म की कास्ट के ही परिवार के लोग थे। इस फिल्म के अलावा किसी भी फिल्म में अमिताभ बच्चन के माता-पिता और भाई में से किसी ने भी एक्टिंग नहीं की है। ये एकलौती फिल्म रही है, जिसमें उन्होंने काम किया है।
फिल्म 'कभी कभी' ने अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन की छवि को एक रोमांटिक हीरो की छवि में बदल दिया था। इस फिल्म में सईद लुधियानवी साहब के लिखे गीत और खय्याम साहब के संगीत को लोगों ने काफी पसंद किया था।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: