मीना कुमारी को बॉलीवुड में ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. मीना कुमारी का जब जन्म हुआ था उनके पिता बहुत दुखी हुए थे. उनके पिता बेटे का मुंह देखना चाहते थे. लेकिन तभी पता चला कि बेटी हुई है तो वह अपना माथा पकड़ कर बैठ गए. मीना कुमारी को उनके पिता अनाथालय छोड़ आए. लेकिन मीना की मां का बुरा हाल हो गया तो इस वजह से उनके पिता उन्हें घर वापस ले आए.
मीना कुमारी की मां ने उनका नाम महजबीं रखा था. लेकिन उनकी पहचान मीना कुमारी के नाम से बनी. मीना कुमारी ने महज 6 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. मीना कुमारी और कमाल अमरोही की मुलाकात फिल्म तमाशा के सेट पर हुई थी.
दोनों इस दौरान एक दूसरे से प्यार करने लगे और दोनों ने निकाह कर लिया. लेकिन फिर 1964 में दोनों के बीच दरार आ गई और दोनों अलग रहने लगे. मीना कुमारी ने लगभग तीन दशक तक फिल्मों में काम किया और अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया.
वह हिंदी सिनेमा की महान अभिनेत्री रहीं. मीना कुमारी का 31 मार्च 1972 को निधन हो गया और वह हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. हालांकि मीना कुमारी को आज भी लोग याद करते हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: