मीना कुमारी को फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेजडी क्वीन कहा जाता है. मीना कुमारी ने अपने अभिनय, खूबसूरती के बलबूते पर लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन 31 मार्च 1972 को उनका निधन हो गया. आज मीना कुमारी की पुण्यतिथि है. मीना कुमारी के चर्चे उस समय सुर्खियों में रहते थे. लेकिन फिर भी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री उन्हें पहचान नहीं पाए थे.
मुंबई के एक स्टूडियो में लाल बहादुर शास्त्री जी को फिल्म पाकीजा की शूटिंग देखने के लिए आमंत्रित किया गया था. शास्त्री जी फिल्म की शूटिंग देखने स्टूडियो पहुंच गए. उस समय वहां कई बड़े सितारे मौजूद थे. जैसे ही मीना कुमारी लाल बहादुर शास्त्री को माला पहनाई तो शास्त्री जी ने बड़ी विनम्रता से पूछा- यह महिला कौन है.
नैय्यर साहब ने बताया कि मुझे नहीं पता था कि शास्त्री जी यह बात पब्लिक में पूछेंगे. लेकिन मैं उनके भोलेपन और ईमानदारी से बहुत प्रभावित हुआ था. बाद में शास्त्री जी ने अपनी स्पीच में मीना कुमारी को संबोधित करते हुए कहा था- मीना कुमारी जी.. मुझे माफ करना. मैंने आपका नाम पहली दफा सुना है.
मीना कुमारी ने लगभग 33 साल के करियर में साहेब बीवी और गुलाम, पाकीजा, मेरे अपने, आरती, बैजू बावरा, परिणीता, दिल अपना और प्रीत पराई, फुटपाथ, दिल एक मंदिर और काजल जैसी फिल्मों में काम किया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: