कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 30 दिन का लॉकडाउन किया गया है. फिल्मी सितारे भी इस जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. कई सितारों ने काफी मोटी रकम दान की है. प्रभास ने पीएम केयर फंड में 3 करोड़ रुपए की राशि दी है. तो वहीं उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 50-50 लाख रुपए दिए हैं.
उनसे पहले रजनीकांत, कमल हासन, राम चरण, पवन कल्याण, महेश बाबू और प्रकाश राज जैसे सितारों ने भी रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया है. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी 50 लाख रुपए पीएम केयर फंड में दान किए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी.
महेश बाबू ने लगभग एक करोड रुपए डोनेट किए हैं. गायक हंसराज हंस ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपए का योगदान दिया है. वहीं प्रकाश राज ने भी अपने स्टाफ के लोगों को एडवांस में सैलरी दे दी है. साथ ही उन्हें छुट्टी पर भी भेज दिया है.
इस लिस्ट में अक्षय कुमार, सलमान खान, वरुण धवन जैसे कई बड़े सितारों का नाम भी शामिल है. अक्षय कुमार ने तो 25 करोड़ रुपए दान किए हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: