शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ने फिल्म दीवार में एक साथ काम किया. 18 मार्च को शशि कपूर का जन्मदिन होता है. शशि कपूर व अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के डायलॉग और कहानी लोगों को आज भी पसंद आती है. यह फिल्म इतनी शानदार है कि इसे देख कर आज भी दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो जाते हैं.
यह फिल्म 24 जनवरी 1975 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के कई डायलॉग लोग आज भी दोहराते हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक स्मगलर की भूमिका निभाई तो वहीं शशि कपूर को पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार मिला था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की बांह पर लिखा होता है- मेरा बाप चोर है.
इस फिल्म का डायलॉग- मैं फेंके हुए पैसे नहीं उठाता. आज भी लोग बार-बार दोहराते हैं. आज भी यह डायलॉग सुनकर लोग तालियां बजाने को मजबूर हो जाते हैं. अमिताभ बच्चन इस फिल्म में देखते देखते नामी स्मगलर बन जाते हैं. जबकि उनके छोटे भाई पुलिस इंस्पेक्टर.
दोनों भाइयों के बीच के संवाद और सीन लोगों को आज भी पसंद आते हैं. इस फिल्म में दोनों भाइयों के बीच का एक संवाद बहुत मशहूर है. अमिताभ कहते हैं- आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रापर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है, क्या है, क्या है? तुम्हारे पास. इसी बीच शशि कपूर धीमी आवाज में कहते हैं- मेरे पास मां है. यह सुनते ही अमिताभ बच्चन का सारा घमंड चकनाचूर हो जाता है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: