कोरोना वायरस की वजह से भारत में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है. इस वजह से लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए हैं. हालांकि लोग मनोरंजन के तरीके ढूंढ रहे हैं. इसी बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत के दोबारा प्रसारण की मांग की है. ऐसा कहा जाता है कि रामायण के प्रसारण के दौरान उस समय अफसर से लेकर नेता तक ना तो किसी से मिलते थे और ना ही फोन उठाना चाहते थे.
जब रामायण का प्रसारण होता था तो देश की सड़कों और गलियों में कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसर जाता था. लोग रामायण को देखने के लिए अगरबत्ती जला कर बैठ जाते थे. चप्पले कमरे के बाहर उतार दी जाती थी. आज भी देश में उसी तरह की स्थिति हो गई है .सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
चारों ओर पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाज गूंज रही है. खाली सड़के देख कर रामायण का वही दौर याद आ जाता है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट आए जिनमें यूजर्स ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए मांग की कि दोबारा से रामायण और महाभारत का प्रसारण हो.
यूजर्स का कहना है कि जब तक लोग घरों में रहने वाले हैं तो ऐसे में अगर इनका प्रसारण होता है तो बच्चों को कुछ सीखने को मिलेगा और बुजुर्गों की यादें ताजा हो जाएंगी. ऐसी ही उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दर्शकों की यह मांग पूरी भी हो सकती है. प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट कर कहा कि रामायण और महाभारत के प्रसारण के लिए अधिकार धारकों से बातचीत कर रहे हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: