कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया है जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरों को समस्या हो रही है. कई लोग पलायन कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को पीएम मोदी ने देश के लोगों से सोशल मीडिया के जरिए दान देने की अपील की जिसके बाद अक्षय कुमार ने 25 करोड़ दान देने की घोषणा की.
उधर लोग सोशल मीडिया पर लगातार यही कह रहे हैं कि अभी तक सलमान और शाहरुख जैसे बड़े सितारों की तरफ से कोई मदद की घोषणा नहीं की गई है. सलमान इन दिनों अपने फार्म हाउस पर समय बिता रहे हैं. उनके वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं.
लोगों को कानो कान खबर भी नहीं लगी, उधर सलमान ने लोगों की मदद के लिए बहुत बड़ा काम कर दिया. सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हजारों मजदूरों और उनके परिवार की दैनिक जरूरतों की खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली है.
सलमान ने कई एसोसिएशन से कहा है कि ऐसे समय में वह वक्त और खाने के सामान को लेकर किसी तरह के हिसाब में ना फंसे. इसका सारा भुगतान उनकी तरफ से किया जाएगा. साथ ही सलमान ने एसोसिएशन से यह भी कहा है कि वह इस बात की जानकारी मीडिया को ना दें, क्योंकि वह किसी पब्लिसिटी के लिए चैरिटी में यकीन नहीं करते.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: