बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान नवाब खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता मशहूर दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी हरियाणा के पटौदी रियासत से ताल्लुक रखते थे. पटौदी में उनका महल और काफी जमीन जायदाद है. लेकिन एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि उन्हें अपना पैतृक महल वापस लेने के लिए होटल चैन को किराए पर देना पड़ा था.
सैफ अली खान ने इंटरव्यू में बताया कि पिता की मौत के बाद इस महल को नीमराणा होटल्स को दे दिया गया था. इससे पहले अमन और फ्रांसिस इसे चलाते थे. फ्रांसिस का निधन हो गया जिसके बाद मुझे कहा गया कि मैं यह महल वापस ले सकता हूं. लेकिन इसके लिए मुझे बहुत सारे पैसे देने होंगे.
सैफ ने आगे बताया- मुझे लगता है कि जो घर मुझे विरासत में मिलना चाहिए था. मुझे उसे वापस पाने के लिए फिल्मों में काम करके पैसा कमाना पड़ा. आप अपने अतीत से अधिक दूर नहीं रह सकते. मेरी परवरिश ऐसी रही है. लेकिन विरासत में मुझे कुछ भी नहीं मिला.
पटौदी पैलेस का निर्माण 1935 में क्रिकेटर इफ्तिखार अली खान पटौदी अली हुसैन सिद्दीकी द्वारा करवाया गया था. इस महल में डेढ़ सौ से ज्यादा कमरे हैं, जहां 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक, पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपए है. सैफ अली खान अक्सर अपने परिवार के साथ पटौदी पैलेस जाते रहते हैं. अपनी पत्नी करीना का जन्मदिन भी सैफ अली खान ने वहीं मनाया था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: