21 दिन के लिए भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है. इस वजह से लोग अपने अपने घरों में कैद है. इसी वजह से कुछ लोगों ने रामानंद सागर की रामायण और बी आर चोपड़ा की महाभारत के दोबारा प्रसारण की मांग की. टीवी पर इन कार्यक्रमों को प्रसारित हुए लगभग 33 साल हो चुके हैं और इतने सालों में यह किरदार काफी बदल चुके हैं.
रामायण में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था जिन्हें लोग असल जिंदगी में भगवान समझने लगे थे. अब अरुण गोविल कुछ ऐसे नजर आते हैं.
रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया अब काफी बदल चुकी है और उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. रामायण में हनुमान का रोल दारा सिंह ने निभाया था. लेकिन बता दें कि आज वह इस दुनिया में नहीं है.
रावण के किरदार से अरविंद त्रिवेदी ने बहुत ज्यादा लोकप्रियता बटोरी थी. लोग असल जिंदगी में भी उन्हें रावण समझने लगे. राम के छोटे भाई लक्ष्मण के किरदार से सुनील लहरी ने बहुत लोकप्रियता बटोरी.
भगवान राम के पिता दशरथ का किरदार मशहूर अभिनेता बाल धुरी ने निभाया था.
इस सीरियल में कौशल्या की भूमिका अभिनेत्री जयश्री गडकर ने निभाई थी, जो अब इस दुनिया में नहीं है.
इस सीरियल में कौशल्या की भूमिका अभिनेत्री जयश्री गडकर ने निभाई थी, जो अब इस दुनिया में नहीं है.
केकई की भूमिका अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने निभाई थी.
इस सीरियल में मंदोदरी की भूमिका प्रभा खन्ना ने निभाई थी जो अब आध्यात्मिक बन गई है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: