कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है, जिनमें से लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. लेकिन ऐसे में दिहाडी मजदूरों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है.
इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों से सहयोग प्रदान करने की अपील की जिसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कहा कि इस केयर फंड में वह 25 करोड़ दान दे रहे हैं.
अक्षय कुमार ने लिखा- यह ऐसा वक्त है जब किसी भी इंसान की जान की कीमत सबसे ज्यादा है. हमें ऐसे समय में वह सब करना होगा जो मदद के लिए जरूरी हो. ऐसे समय में मैं अपनी सेविंग्स में से 25 करोड़ की मदद करता है क्योंकि जान है तो जहान है. अक्षय कुमार के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अक्षय की तारीफ करते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा है- बहुत अच्छे, हर कोई स्वस्थ भारत के लिए दान करता रहे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों को यह बताया कि कैसे कोई आसानी से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद कर सकता है. उन्होंने लोगों को इससे जुड़ी तमाम जानकारियां दी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: