कोरोना वायरस की वजह से सीरियलों और फिल्मों की शूटिंग नहीं हो पा रही है. इसी वजह से पुराने सीरियल टीवी पर प्रसारित होने लगे हैं. रामायण और महाभारत का टेलीकास्ट भी दोबारा हो रहा है. कई दर्शक पुराने टीवी सीरियल्स के दोबारा प्रसार की मांग कर रहे हैं.
90 के दशक में शक्तिमान को लोगों ने बहुत पसंद किया था. शक्तिमान भारत का पहला सुपर हीरो था. शक्तिमान 2005 में खत्म हो गया. लेकिन आज भी लोगों के दिलों में इस सीरियल के किरदार जिंदा है.
डीडी नेशनल पर 1994 से 1996 तक चंद्रकांता सीरियल प्रसारित हुआ था, जो लोगों को बहुत पसंद आया था. इस शो में मुकेश खन्ना, शिखा स्वरूप, पंकज कपूर जैसे सितारे नजर आए थे.
सीरियल मोगली का गाना जंगल जंगल बात चली है लोगों को आज भी अच्छा लगता है. इस सीरियल में एक ऐसे बच्चे की कहानी दिखाई गई, जो जंगल में जानवरों के साथ रहता है. बच्चों का यह फेवरेट शो था.
दूरदर्शन के मशहूर सीरियल विक्रम बेताल को लोग आज भी पसंद करते हैं. इस शो में कई रहस्यमई कहानियां दिखाई गई. दर्शक इस शो को देखने पर मजबूर हो जाते थे. यह कहानी राजा विक्रमादित्य और पिशाच बेताल की है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: