चीन के वुहान शहर से कुछ महीने पहले कोरोना वायरस निकला था जो अब दुनिया में फैल गया है और तबाही मचा रहा है. मरने वालों की संख्या 23000 से ऊपर पहुंच गई है. लेकिन इस बीच कई लोग यह दावा कर रहे हैं कि वह कोरोना वायरस के खतरे को पहने भांप चुके थे. इन सबके बीच माइकल जैक्सन का भी जिक्र हुआ. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें कोरोना वायरस जैसी किसी वैश्विक महामारी का पहले ही पता चल गया था.
दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के एक्स बॉडीगार्ड मैट फिडेस ने दावा किया है कि माइकल जैक्सन ने पहले ही कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की भविष्यवाणी कर दी थी. इसी वजह से वह मजाक बनाए जाने के बावजूद हमेशा अपने चेहरे पर मास्क पहन कर रहा करते थे.
एक इंटरव्यू में मैट फिडेस ने कहा- जैक्सन बहुत जागरूक थे और हमेशा यह भविष्यवाणी करते थे कि हमें किसी भी समय मिटा दिया जा सकता है. जैकसन हमेशा कहते थे कि किसी भी समय हम पर मुसीबत आ सकती है. अचानक कोई वायरस फैल सकता है. मैट फिडेस ने बताया कि मास्क पहने माइकल के साथ तस्वीरें खिंचवाने में उसे शर्म आती थी.
जब भी वह माइकल से मास्क हटाने को कहते थे तो माइकल कहते थे कि मैं बीमार नहीं पड़ना चाहता. मैं अपने फैंस को निराश नहीं कर सकता. माइकल हमेशा कहते थे कि मुझे स्वस्थ रहना है. मुझे नहीं पता आज मैं किससे मिलूंगा. आज मेरा सामना किस मुसीबत से होगा. मैट फिडेस ने यह भी बताया कि लोग जैक्सन को गंभीरता से नहीं लेते थे. उनका मजाक उड़ाते थे. बता दें कि माइकल जैक्सन ने 2009 में अपनी आखिरी सांस ली थी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: