बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना से संक्रमित हैं और इन दिनों लखनऊ के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. कनिका जब लंदन से भारत लौटी तो उनका कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पिछली तीन रिपोर्ट्स में कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई .हाल ही में उनकी चौथी रिपोर्ट भी सामने आई है, जो पॉजिटिव आई है.
डॉक्टरों का कहना है कि उनकी लगातार देख-रेख की जा रही है. जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती, उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा. कनिका की यह रिपोर्ट देखकर उनके घरवाले काफी परेशान हैं. उनके घर वालों ने अस्पताल पर यह आरोप लगाया है कि उनकी इलाज सही से नहीं किया जा रहा है.
कनिका कोरोना के संक्रमित होने के बावजूद लखनऊ के हाईप्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थी. उस पार्टी में लगभग 260 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे जिनमें से लगभग 66 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.
बता दें कि कनिका कपूर ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. उन्होंने 26 मार्च को अचानक से अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. हालांकि कनिका ने ऐसा क्यों किया. इस बात की किसी को कोई जानकारी नहीं है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: