बॉलीवुड फिल्मों में हर त्यौहार को बड़ी खूबसूरती से मनाया जाता है. ऐसा ही एक त्यौहार होली है, जिसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. बॉलीवुड फिल्मों में होली से जुड़े कई ऐसे डायलॉग्स है जो होली का मजा दोगुना कर देते हैं.
फिल्म शोले का डायलॉग होली कब है? कब है होली? लोगों को बहुत अच्छा लगता है. लोग गब्बर के अंदाज में ही एक दूसरे से होली की तारीख पूछते हैं.
फिल्म इलाका का डायलॉग 'कल हम होली खेलेंगे.... लेकिन इस होली में गुलाल की बजाय धुआं उड़ेगा, पिचकारियों से रंग नहीं बंदूकों से गोलियां निकलेंगी, गीतों की जगह चीखें और लाजज की जगह लाशें होगी.' डायलॉग आज भी लोगों को बहुत अच्छा लगता है.
फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का एक डायलॉग- बचपन से आज तक मैंने कभी होली नहीं खेली. लेकिन अब खेलूंगा.... लोगों को बहुत पसंद आता है.
आप सभी ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म रामलीला तो देखी ही होगी, जो 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक डायलॉग था- इसी घर में आएगी आपकी डोली..... एंड विशिंग यू ए वेरी हैप्पी होली. लोगों को आज भी अच्छा लगता है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: