कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दुनियाभर में लोग परेशान हैं. भारत में भी 100 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इस वायरस से बचने के तरीके ढूंढ रहे हैं. इसी बीच अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से यह दावा किया गया कि गोमूत्र पीकर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. इसी वजह से हाल ही में एक गोमूत्र पार्टी का आयोजन भी किया गया था.
कुछ दिन पहले एक पोस्टर भी सामने आया था जिसमें अखिल भारत हिंदू महासभा एक गोमूत्र पार्टी का आयोजन कर रही है, यह लिखा हुआ था. इस पोस्टर को शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने यह पूछा था कि मैं बस इतना चाहती हूं कि कोई इस पार्टी को लाइवस्ट्रीम करे. मैं यह देखना चाहती हूं कि कितने लोग इस पार्टी में असलियत में गोमूत्र पीते हैं.
एक शख्स ने पार्टी में जाकर वीडियो शूट किया और ट्विटर पर शेयर करते हुए रिचा चड्ढा को टैग किया. इस वीडियो को देखकर रिचा चड्डा ने हैरानी जताई और ट्वीट कर लिखा- नहीं नहीं ऐसा नहीं हो सकता. नहीं सच में ऐसा नहीं हो सकता.
बता दें कि इस पार्टी का आयोजन अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कुमार आशीष की तरफ से किया गया था, जिसमें लगभग 200 लोगों ने हिस्सा लिया था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: