चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. दुनिया भर के देशों में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. भारत में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन हो चुका है. कोरोना वायरस फैलने की वजह लोग चीन की गलत ईटिंग हैबिट्स को मान रहे हैं.
इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने इस वायरस के फैलने के लिए चीन के गलत खानपान को दोषी ठहराया. इमरान ने ट्वीट कर लिखा- यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां से मीलों दूर बैठे लोगों को अजीबोगरीब खाना खाने का शौक है, जैसे चमगादर खाना.
फैंस भी इमरान हाशमी की बात से सहमत नजर आए. एक फैन ने लिखा- सही कह रहे हो भाई साहब और चमगादड़ खाके सूअर की मौत मार दिया, दुनिया भर के लोगों को. दूसरे यूजर ने लिखा- सिर्फ चमगादड़ ही नहीं यह लोग कुत्ता, सांप, बिल्ली, चूहा और ना जाने क्या-क्या खाते हैं.
भले ही लोग कह रहे हो कि यह वायरस चमगादड़ खाने की वजह से फैला है. लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि भारत में 700 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत सरकार इस मामले को लेकर काफी सतर्क है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: