मशहूर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के फैंस के लिए बुरी खबर आई है. कोरोना वायरस महामारी की तरह फैल रहा है. कनिका कपूर भी इस वायरस की चपेट में है. उनका लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनको आइसोलेशन में रखा गया है.
सोमवार को कनिका कपूर का फिर से कोविड-19 का टेस्ट हुआ. लेकिन वह दूसरे टेस्ट में भी कोरोना संक्रमित पाई गई. ऐसे में यह कनिका कपूर के फैंस के लिए कनिका कपूरचिंता का विषय है. कनिका कपूर ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी थी कि वह कोरोना से संक्रमित हैं.
कनिका कपूर बीते दिनों लंदन से वापस भारत लौटी थी. इसके बाद वह लखनऊ और मुंबई सहित कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में गई. कनिका ने लखनऊ में एक पार्टी में भी हिस्सा लिया था, जहां वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह भी पहुंचे थे. इस पार्टी में कई बड़ी हस्तियां शामिल थी.
कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलने के बाद सभी हस्तियों ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर दिया और अपना कोरोना टेस्ट करवाया. हालांकि कनिका कपूर ने काफी लापरवाही बरती जिस वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कनिका कपूर की लापरवाही की वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: