कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में सभी काम ठप पड़ गए हैं. लाखों की संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. मरने वालों का आंकड़ा 15000 के पार पहुंच चुका है. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 500 हो गई है. इस वायरस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी बहुत असर पड़ा है. नौकरी पेशा लोगों को काफी मुश्किल हो रही है .
सरकार ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को निशुल्क राशन और अन्य सहायता देने की बात कही है. फिल्मी सितारे भी इस संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आए हैं और अपने साथ काम करने वाले छोटे मजदूरों और कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं .अभिनेता प्रकाश राज ने अपने प्रोडक्शन हाउस और फिल्मों में काम करने वाले लोगों की मदद के लिए योगदान दिया है, जिस वजह से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
प्रकाश राज ने अपने स्टाफ और फिल्म क्रू के लोगों को 2 महीने की सैलरी एडवांस में ही दे दी है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो वह उसके लिए खड़े रहेंगे. प्रकाश राज ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी.
उन्होंने लिखा- जनता कर्फ्यू मेरे जमा फंड की ओर देखो. मेरे फार्म्स, घर, फिल्म प्रोडक्शन, संस्था और निजी स्टाफ से जुड़े सभी लोगों को मई तक की एडवांस सैलरी दे दी है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से भी अपील की है कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद करें. यह समय एक दूसरे के लिए खड़े होने का है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: