मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. मजदूरों और गरीबों की मदद के लिए उन्होंने आर्थिक सहायता की घोषणा की है. कपिल शर्मा के अलावा कई बॉलीवुड सितारे भी इस नेक काम में अपना योगदान दे रहे हैं.
कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए दान दिए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी. कपिल ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट लिखा- यह समय है उनके साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है. कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए दान कर रहा हूं. आप सभी से गुजारिश है कि घर पर रहे और सुरक्षित रहे.
कपिल शर्मा की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारे मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं. भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में कई नए मामले सामने आए हैं.
संक्रमित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है. जबकि 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने दवाओं को घर-घर में पहुंचाने की अनुमति दे दी है. साथ ही सरकार गरीबों और मजदूरों के खाने-पानी का भी इंतजाम कर रही है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: