भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिस वजह से लोगों में डर का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं .सरकार विदेशी यात्रियों के अलावा पायलेटों और फ्लाइट में काम करने वाले क्रू पर भी विशेष ध्यान दे रही है. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के डर की वजह से लोग उनके भाई के पास आने से बच रहे हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी के भाई का नाम ऐश्वर्य त्रिपाठी है जो एक पायलेट है. ऐसे में वह देश विदेश की यात्रा करते रहते हैं. हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी के भाई ऐश्वर्य त्रिपाठी अपने घर लौटे तो उन्होंने खुद को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर लिया. इस दौरान दिव्यांका के भाई के अंदर कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण नहीं मिला. लेकिन फिर भी सोसाइटी में इस बात की अफवाह फैल गई कि वह कोरोना संक्रमित है जिस वजह से उन्हें कोरोना शेमिंग का शिकार होना पड़ा.
दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- कोरोना शेमिंग बहुत ही छोटे स्तर का काम है, जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है. आप दूसरों से सतर्क जरूर रहे. लेकिन इस प्रक्रिया में कहीं अपनी संवेदनशीलता को ना भूल जाए, क्योंकि अंत में मानवता का अभाव ही आपको परिभाषित करेगा.
दिव्यांका ने आगे लिखा- मेरा भाई पायलट है, उसको कोरोना वायरस नहीं है. लेकिन उसने खुद को कोरेंटिन कर लिया. उसने अपने कर्तव्य का पालन किया. दिव्यांका ने यह भी बताया कि उनके भोपाल स्थित घर के बाहर बोर्ड पर पोस्टर लगाया गया जो जरूरी है. लेकिन उसमें यह नहीं बताया गया कि मेरा भाई कोरोना पॉजिटिव नहीं है. ना जाने लोगों को कैसी कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों को बेवजह बीमार घोषित किया जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: