बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती किया गया. कनिका कपूर की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद उनका तीसरी बार टेस्ट हुआ जिसमें भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
कनिका कपूर का तीसरा सैंपल 27 मार्च को भेजा गया था जिसकी जांच रिपोर्ट में पता चला कि अभी तक कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. लखनऊ के अस्पताल में भर्ती सभी 7 मरीजों की हालत ठीक है.
कनिका कपूर लखनऊ की एक हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थी, जहां मौजूद लोगों की जांच की गई और सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. खबर के मुताबिक कनिका कपूर का 266 लोगों से संपर्क हुआ जिनमें से 60 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए और उनकी जांच की गई.
कनिका कपूर ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी थी. हालांकि उन्होंने 26 मार्च को अचानक से अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था. कनिका ने ऐसा क्यों किया अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन कनिका कपूर को इस वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: