बॉलीवुड में महिलाओं की राह आसान नहीं थी. लोगों की मानसिकता को बदलना बहुत मुश्किल था. लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी रहीं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर वह कहानी लिखी जो हर महिला के लिए प्रेरणा है. कुछ ऐसी अभिनेत्रियां रही जिन्होंने महिलाओं के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए.
इस फेहरिस्त में पहला नाम देविका रानी का आता है जिन्हें भारतीय सिनेमा की पहली नायिका कहा जाता है. देविका रानी को अभिनय से काफी लगाव था. देविका रानी पहली बार फिल्म कर्मा में नजर आई जो 1933 में रिलीज हुई थी. देविका रानी को भारत की पहली महिला स्टार माना जाता है.
सुरैया को भी एक्टिंग इंडस्ट्री में आने के लिए काफी मुश्किल झेलनी पड़ी थी. वह जीवन भर कुंवारी रही. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
मराठी फिल्मों से हिंदी फिल्मों में आने वाली दुर्गा खाटे ने भी अपने अभिनय से अलग इतिहास रचा. दुर्गा खाटे ने अपने करियर में लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
जब भी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों का नाम लिया जाता है तो उसमें मीना कुमारी का नाम जरूर शामिल होता है. मीना कुमारी को ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. मीना कुमारी बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं. उनका हिंदी सिनेमा में उनका योगदान हमेशा सराहनीय रहेगा.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: