50 और 60 के दशक में निम्मी का फिल्मों में राज चलता था. हर फिल्म निर्माता उनको अपनी फिल्म में साइन करना चाहता था. निम्मी ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी. निम्मी मधुबाला के करीबी लोगों में से एक थी. मधुबाला दिलीप कुमार से बहुत ही ज्यादा प्यार करती थी. निम्मी ने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म अमर के सेट पर हम दोनों की दोस्ती हो गई. इसी बीच दिलीप कुमार को लेकर चर्चा होने लगी, जो उस फिल्म में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभा रहे थे.
मधुबाला के दिमाग में निम्मी की बातों पर थोड़ा शक पैदा हुआ कि निम्मी दिलीप का उतना ही ख्याल क्यों रखती है, जितना मैं रखती हूं. अगर ऐसा है तो मुझे क्या करना चाहिए. एक दिन मधुबाला ने निम्मी से पूछा- क्या मैं तुमसे कुछ पूछ सकती हूं. मुझे विश्वास है कि तुम मुझसे झूठ नहीं बोलोगी और कुछ नहीं छुपाओगी.
जब निम्मी ने उन्हें आश्वस्त किया तो उन्होंने कहा कि अगर तुम दिलीप कुमार के बारे में वैसा ही महसूस करती हो, जैसा मैं करती हूं तो मैं तुम्हारी खातिर उनकी जिंदगी से निकल जाऊंगी और मैं तुम्हारे लिए दिलीप को छोड़ दूंगी. निम्मी यह बात सुनकर हैरान रह गई और उन्होंने कहा कि मुझे दान में पति नहीं चाहिए.
इसके बाद निम्मी की मुलाकात राज कपूर से हुई जो अपनी फिल्म बरसात के लिए अभिनेत्री ढूंढ रहे थे. हालांकि उन्होंने नरगिस को साइन कर लिया था. इसके बाद निम्मी ने फिल्म में सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाया और वह रातोंरात मशहूर हो गई. निम्मी ने अपने करियर में लगभग 50 फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग इंडस्ट्री से दूरी बना ली. बीती शाम निम्मी का निधन हो गया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: