देशभर में कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग लड़ी जा रही है. अभिनेता अक्षय कुमार ने शनिवार को पीएम केयर फंड में 25 करोड़ का योगदान दिया. अक्षय के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अक्षय कुमार के इस कदम की सराहना की. इतनी बड़ी धनराशि देने के बाद अक्षय कुमार ने कहा कि यह योगदान मेरा नहीं बल्कि यह मेरी मां की तरफ से भारत माता को है.
अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐसा करके देश के अन्य सितारों के सामने एक उदाहरण पेश किया है. तो अक्षय ने कहा- मैं कौन होता हूं, चैरिटी या डोनेशन देने वाला. दूसरी बात कि हम अपने देश को भारत मां कहते हैं. मेरा यह योगदान मेरा नहीं है. यह मेरी मां की ओर से भारत माता को है.
अक्षय ने आगे कहा कि वह हमेशा अपनी मातृभूमि की सुरक्षा के लिए खड़े रहेंगे. उन्होंने आगे कहा- यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपनी मां को यहां संदर्भित करता हूं, क्योंकि दुनिया भर में एक डर है कि वरिष्ठ नागरिकों को नजरअंदाज कर दिया जाएगा और इस कोरोना वायरस के खतरे में उनको छोड़ दिया जाएगा. हम ऐसा सोच भी नहीं सकते.
मेरी मां की जान महत्वपूर्ण है. हम सब के माता-पिता की जान महत्वपूर्ण है. यह मायने नहीं रखता कि हम कौन हैं. हमें इस मुश्किल घड़ी में एक-एक जान बचाने की कोशिश करनी है. बता दें कि अक्षय कुमार ने ट्विटर पर पोस्ट कर इस बात की घोषणा की थी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: