निर्भया हत्याकांड के आरोपियों को 20 मार्च को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. आरोपियों में अक्षय कुमार सिंह भी शामिल था जिसका गांव लहंगा कर्मा में शुक्रवार को अक्षय की मौत के बाद सन्नाटा पसरा हुआ था. लोग दुखी थे.
स्थानीय चौकीदार और अक्षय के बचपन के साथी राजू कुमार ने कहा कि अक्षय ने दिल्ली में जो कुछ किया गया, वो अलग बात .है लेकिन गांव में उसके परिवार की अच्छी प्रतिष्ठा है. यह परिवार सीधा-साधा माना जाता रहा है. अक्षय के पिता सरयू सिंह के तीन लड़के हैं जिनमें अक्षय सबसे छोटा था.
सरयू सिंह एक सामान्य किसान है और उनके परिवार की आय खेती से होती है. सरयू सिंह के घर के सभी खिड़की दरवाजे बंद रहे. कोई भी बात करने वाला नहीं था. पूरे घर में सन्नाटा पसरा हुआ था.
गांव की मुखिया मालती देवी ने कहा कि भले ही अक्षय ने जो कुछ किया हो. लेकिन उसकी विधवा पुनीता देवी और उसके छोटे बच्चों के प्रति सब की सहानुभूति है. लोग इस बात को लेकर चिंतित है कि उसके बच्चों की परवरिश ढंग से हो.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: