
90 के दशक में आने वाली फिल्म आशिकी लोगों को काफी पसंद आई थी और इस फिल्म में अभिनेत्री का लीड रोल निभाया था अनु अग्रवाल ने और यह अभिनेत्री चल रही अब कपिल शर्मा के शो में आने वाली है जिसमें उनके साथ आशिकी फिल्म के हीरो राहुल रॉय भी नजर आएंगे।

इसके अलावा इन्होंने बॉलीवुड में तमाशा खलनायिका किंग अंकल कन्यादान जैसी फिल्मों में रोल किया है लेकिन उनके जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया जिसने उन्हें हिला कर रख दिया साल 1999 के दौरान अनु एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो जाती है और हादसे में उनकी याददाश्त पर तो असर डाला है साथ ही इस हादसे ने उनसे चलने फिरने की शक्ति भी छीन ली इस हादसे के बाद वह 29 दिन तक कोमा में रहे, फिर 3 साल बाद वो ठीक हुई थी, आजकल अनु योगा सिखाती है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: