हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार मधुबाला की आज 87 वीं जयंती है. मधुबाला का जन्म वैलेंटाइन डे के दिन हुआ था. उनकी हर अदा पर लोग फिदा हो जाते थे. उनको सौंदर्य की देवी कहा जाता था. मधुबाला का नाम बचपन में मुमताज जहां देहलवी था. मधुबाला 6 साल की उम्र में मुंबई आई. उन्होंने 1942 में रिलीज़ हुई फ़िल्म बसंत से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह उस समय 14 साल की थी. उन्हें पहचान बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा.
अभिनेत्री देविका रानी ने मधुबाला को मुमताज जहां देहलवी से अपना नाम बदलकर मधुबाला रखने की सलाह दी थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. मधुबाला ने 1960 के दशक में किशोर कुमार से शादी की. शादी के बाद वह भयानक बीमारी का शिकार हो गई. वह अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए लंदन गई, जहां डॉक्टरों ने उनसे कहा कि वह 2 साल से ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रहेगी, क्योंकि उनके दिल में छेद था.
इस वजह से उनके शरीर में खून की मात्रा बढ़ती जा रही थी. मधुबाला अपने 11 भाई-बहन वाले परिवार में इकलौती थी जिनकी कमाई से घर का खर्च चलता था. मधुबाला के कई अफेयर रहे. मधुबाला की बहन ने एक इंटरव्यू में बताया कि मधुबाला को सबसे पहले प्रेमनाथ से प्यार हुआ. लेकिन धर्म अलग अलग होने की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया.
इसके बाद मधुबाला और दिलीप कुमार 9 सालों तक अफेयर में रहे. दोनों की मंगनी भी हो गई. लेकिन किसी वजह से दोनों अलग हो गए. मधुबाला ने अपना 36 वां जन्मदिन मनाने के 9 दिन बाद ही दम तोड़ दिया. वह 23 फरवरी 1969 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: