मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के ऊपर कुछ दिनों पहले एक 33 वर्षीय असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि गणेश आचार्य उन्हें अश्लील वीडियो देखने के लिए उकसाते थे. लेकिन अब गणेश आचार्य ने उस महिला के ऊपर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गणेश आचार्य ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं. मैं उस महिला को जानता तक नहीं हूं.
पीड़िता ने वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा था कि मैं उन दिनों नई थी. मैं अपने करियर की शुरुआत कर रही थी. गणेश मास्टर तब भी बहुत बड़े कोरियोग्राफर थे. वह मुझे मेरी फीस देने के बहाने अपने कैबिन में बुलाते और पोर्न फिल्म चला देते थे. मैं पूछती कि यह क्या कर रहे हैं तो वह जवाब में कहते. इसे देखो तुमको मजा आएगा.
बता दें कि बीते दिनों मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी गणेश आचार्य के ऊपर ही आरोप लगाए थे कि वह डांसर का शोषण करते हैं और सीडीए को बदनाम करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. जिस पर गणेश आचार्य ने जवाब दिया था कि वह मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. हकीकत तो यह है कि सरोज खान और उनके सहयोगियों जैसे लोग इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार कर रहे हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: