अभिषेक बच्चन अपने पिता की तरह बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना सके. अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी से अपना करियर शुरू किया था जो 2000 में रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर ने भी काम किया था. उस समय अभिषेक को जो प्रोजेक्ट ऑफर हुए, वह उन्होंने कर लिए.
अभिषेक को फिल्म की स्क्रिप्ट पर ध्यान ना देना भारी पड़ गया. उन्होंने 4 सालों में लगातार 17 फ्लॉप फिल्में दी. इसके बाद अभिषेक ने 2004 में फिल्म धूम में काम किया, जो सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने दोस्ताना, गुरु, बंटी और बबली, युवा, ब्लफमास्टर जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया.
अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर बात की थी. अभिषेक ने कहा था जब कोई एक्टर फ्लॉप फिल्में देता है तो लोग उसका फोन उठाना बंद कर देते हैं. फिर वह यह नहीं सोचते कि आप किसके बेटे या बेटी हो. फ्लॉप होना दुनिया की सबसे खराब फीलिंग होती है, जो आपको एक इंसान के तौर पर खत्म कर देती है.
अभिषेक बचपन में डाइलेक्सिया बीमारी का शिकार थे .अभिषेक ने फिल्मों में आने से पहले एलआईसी एजेंट के रूप में काम किया .फिल्म पा में अभिषेक बच्चन ने अपने पिता के ही पिता की भूमिका निभाई थी. अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या रॉय बच्चन से हुई. दोनों की एक बेटी है और दोनों अपने शादीशुदा जीवन में बहुत खुश है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: