Also Read

डॉर्क चॉकलेटी रंगभेद की वजह से इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी

Actress dark skin tone complexion: सांवले रंग की वजह से प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, राधिरा आप्टे और ना जाने कितने ही ऐसे

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,315,364

पिता की शर्त की वजह से अमिताभ बच्चन को करनी पड़ी थी जया बच्चन से शादी

पिता की शर्त की वजह से अमिताभ बच्चन को करनी पड़ी थी जया बच्चन से शादी

<-- ADVERTISEMENT -->






Amitabh-Bachchan-had-to-marry-Jaya-Bachchan-due-to-father-condition

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सफल जोड़ियों में से एक है. लेकिन इनकी प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प है. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. अमिताभ ने जया को पहली बार एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था और वह उनसे काफी इंप्रेस हो गए थे. यह बात अमिताभ ने खुद बताई थी.
Amitabh-Bachchan-had-to-marry-Jaya-Bachchan-due-to-father-condition

इसी दौरान निर्माता-निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी अमिताभ के पास फिल्म गुड्डी की स्क्रिप्ट लेकर आए, जिसके लिए अमिताभ और के साथ जया बच्चन को कास्ट किया गया. उन दिनों अमिताभ बच्चन स्ट्रगल कर रहे थे. जबकि जया बच्चन काफी पॉपुलर थी. इन दोनों ने फिल्म गुड्डी के बाद फिल्म एक नजर में एक साथ काम किया. इस फिल्म के दौरान ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई.
Amitabh-Bachchan-had-to-marry-Jaya-Bachchan-due-to-father-condition

जया बच्चन दिल ही दिल अमिताभ बच्चन को चाहने लगी और अमिताभ बच्चन भी उन्हें पसंद करने लगे थे. लेकिन दोनों अपने प्यार का इजहार नहीं करना चाह रहे थे. फिल्म जंजीर की कामयाबी के बाद प्रकाश मेहरा सभी कलाकारों को विदेश यात्रा पर ले जाना चाहते थे. लेकिन अमिताभ और जया साथ नहीं जाना चाहते थे. जब यह बात अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय को पता चली तो उन्होंने एक शर्त रखी.

Amitabh-Bachchan-had-to-marry-Jaya-Bachchan-due-to-father-condition
उन्होंने शर्त रखी कि अगर अमिताभ को जया के साथ विदेश जाना है तो दोनों को एक दूसरे से शादी करनी होगी, तभी दोनों विदेश जा सकेंगे. इसी वजह से इन दोनों की शादी करवा दी गई. दोनों की शादी एक मंदिर में गुपचुप तरीके से हुई थी. इसके बाद दोनों विदेश चले गए. हालांकि एक समय इन दोनों के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए. फिर भी आज यह दोनों काफी खुश है.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Amitabh Bachchan

bollywood celebs

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.