साल 2019 खत्म हो चुका है. 2019 में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई जिनको पसंद भी किया गया. लोगों ने फिल्मों और फिल्म के कलाकारों से जुड़े सवालों के बारे में विकीपीडिया पर सर्च किया. इस लिस्ट में बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही सितारे शामिल है. विकिपीडिया ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की जिसमें यह बताया गया कि इस साल कस आर्टिकल को सबसे ज्यादा पढ़ा गया.
विकिपीडिया द्वारा जारी की गई लिस्ट में एवेंजर्सः एंडगेम टॉप पर रही. जबकि टॉप 25 की लिस्ट में लिस्ट ऑफ बॉलीवुड फिल्म 2019 ने भी अपनी जगह बनाई. पूरे साल में एक करोड़ 14 लाख लोगों ने बॉलीवुड फिल्मों के बारे में पढ़ा. इसमें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर फिल्मों की सूची में पहले नंबर पर यशराज बैनर तले बनी फिल्म वॉर है, जबकि दूसरे नंबर पर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह है.
बता दें कि इस सूची में हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्सः एंडगेम टॉप पर है. फिल्म के बारे में चार करोड़ लोगों ने विकीपीडिया पर आर्टिकल पढ़ा. दर्शकों ने भी इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया. विकिपीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में दूसरे नंबर पर डेथ इन 2019 है.
विकिपीडिया द्वारा जारी की गई सूची
1. एवेंजर्स एंडगेम (43,847,319 pageviews)
2. डेथ इन 2019 (36,916,847)
3. टेड बन्डी (29,062,988)
4. फ्रैडी मर्करी (26,858,123)
5. चेर्नोबिल डिजास्टर (25,195,814)
6. लिस्ट ऑफ हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म्स (24,547,640)
7. जोकर (22,062,357)
8. लिस्ट ऑफ मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स फिल्म्स (21,467,603)
9. बिली एलिश (19,638,478)
10. किआनु रीव्स (16,622,576)
11. जैफरी एप्सटीन (15,905,486)
12. गेम ऑफ थ्रोन्स (सीजन 8) (15,643,215)
13. कैप्टन मार्वेल (फिल्म) (15,631,936)
14. गेम ऑफ थ्रोन्स (15,252,675)
15. एलिजाबेथ द्वितीय (14,808,717)
16. लिस्ट ऑफ बॉलीवुड फिल्म्स 2019 (14,213,919)
17. यूनाइटेड स्टेट्स (13,981,783)
18. डोनाल्ड ट्रम्प (13,961,113)
19. स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम (13,468,700)
20. वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (12,958,871)
21. यूट्यूब (12,537,494)
22. 2019 इन फिल्म (11,338,657)
23. निप्सी हसल (11,308,502)
24. जैसन मोमोआ (11,304,629)
25. एलेक्जेन्ड्रिया ओकेजियो-कोर्टेज (11,000,322)
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: